जनहित सत्ता टुडे के पोर्टल न्यूज़ चैनल jstlive.com का हुआ शुभारम्भ

Spread the love

लखनऊ। राष्ट्रीय मासिक पत्रिका जनहित सत्ता टुडे द्वारा संचालित www.jstlive.com पोर्टल चैनल का शुभारंभ दिन में 12 बजे
शिव मंदिर भारत भारी के महंथ एंव जनहित सत्ता टुडे के संस्थापक बाबा महंथ गिरजेश दास जी महाराज द्वारा स्थानीय कार्यालय पर किया गया।www.jstlive.com पर महंथ गिरजेश दास जी ने न्यूज़ पोस्ट कर jstlive.com पोर्टल चैनल का शुभारम्भ किया।महंथ गिरजेश दास ने कहा कि पोर्टल देश के युवाओं के सपनों को साकार कराने का काम करेगा जिससे देश का गौरव बढेगा,साथ ही देश प्रदेश की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाकर जनता को न्याय दिलाने का काम करेगा।इसी क्रम में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जनहित सत्ता टुडे के मुख्य संरक्षक एस.पी.सिंह ने कहा कि JSTLIVE पोर्टल चैनल राष्ट्रहित में समर्पित है, पोर्टल का मुख्य उददेश्य जनता की बात सरकार तक पहुँचना है,और सरकार की बात जनता तक लाना है।पोर्टल जन समस्याओं को मुखर करके समस्या मुक्त भारत के निर्माण में सहयोग देगा,साथ ही भ्रष्टाचार,अपराध को उजागर कर अंकुश लगवाने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि जेएसटी लाइव पोर्टल पर राजनीति हलचल मनोरंजन खेल स्वास्थ्य आस्था देश विदेश,प्रदेश की बड़ी छोटी खबरें प्रकाशित होंगी,JSTLIVE पोर्टल की शुरुवात देश के पांच राज्यों के प्रभारियों के साथ हो रहा है।संपादक अजीत प्रताप सिंह ने सभी आगन्तुकों का स्वागत करते हुए कहा कि निष्पक्षता के साथ हर ख़बर को प्रकाशित कर दिखाया जायेगा।

उद् घाटन समारोह में भारतीय पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर सिंह,चन्द्रेश प्रताप सिंह फय्याज परवेज अहमद,अजीत आशुतोष सिंह,अतुल सिंह शिब्बू पाल, मेराज अहमद आशुतोष सिंह कलामुद्दीन खान,पूर्वांचल ब्यूरो प्रभारी आदर्श सिंह, मोबीन,आकांक्षा,हीना, विकास चौधरी अनिरुद्ध सिंह विकास सिंह कृष्ण चन्द्र चौधरी,ओम सिंह प्रभुनाथ सिंह सहित जनहित सत्ता टुडे के सभी साथी व पत्रकार गण तथा अन्य लोग मौजूद रहे।


Spread the love

Related posts

Leave a Comment