जनहित सत्ता टुडे के पाठक सदस्यता अभियान का शुभारंभ

Spread the love

लखनऊ।राष्ट्रीय मासिक पत्रिका जनहित सत्ता टुडे के पाठक सदस्यता महा अभियान का शुभारंभ आज क्षेत्रीय कार्यालय बस्ती पर सुबह 10:00 बजे किया गया है,पहले ग्राहक के रूप में अशोक कुमार सिंह को पत्रिका के मुख्य संरक्षक सुशील प्रताप सिंह एवं पत्रिका के मुखिया बाबा महंथ गिरजेश दास ने पाठक सदस्यता अभियान का प्राप्ति रसीद भेंट करते पाठक कूपन धमाका का शुभारंभ किया है, साथ ही पत्रिका में काफी बड़े बदलाव किए गए हैं,यह पाठक सदस्यता अभियान पूरे 1 वर्ष चलाकर जनहित सत्ता टुडे के पाठकों में वृद्धि लाकर नागरिकों तक पत्रिका पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। पत्रिका के मुख्य संरक्षक सुशील प्रताप सिंह ने बताया कि पाठक सदस्यता महा अभियान का शुभारंभ इस संकल्प के साथ हो चुका है कि जन जन के हाथों में जनहित सत्ता टुडे पत्रिका दिखे,पाठकों की आवाज और ताकत बनकर पाठकों के लिए जनहित सत्ता टुडे सदैव तत्पर रहेगा,पाठकों की समस्याओं तथा प्रतिभाओं को जनहित सत्ता निरंतर प्रकाशित करने का कार्य करेगा।मुख्य संरक्षक ने बताया कि जनहित सत्ता टुडे का मुख्य उद्देश्य जनता की बात सरकार तक पहुंचाना है और सरकार की बात जनता तक लाना है,जनता की समस्याओं को उजागर कर जनता को समस्याओं से निजात दिलाने का कार्य करेगा जनहित सत्ता टुडे।पत्रिका के मुख्य संरक्षक सुशील प्रताप सिंह ने सभी नागरिकों से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में जनहित सत्ता टुडे का ग्राहक बनकर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूत बनाकर अपना महत्वपूर्णशाली योगदान प्रदान करें।


आपको बता दें कि पाठक महा सदस्यता अभियान के लिए मुख्य संरक्षक सुशील प्रताप सिंह ने 5 सदस्यीय टीम को गठित किया है, गठित टीम द्वारा जगह जगह जनहित सत्ता टुडे के ग्राहकों में वृद्धि और पाठकों की संख्या बढ़ाने का कार्य टीम के द्वारा किया जाएगा।


Spread the love

Related posts

Leave a Comment