तालाब गढ्ढा हुई क्षेत्र की कई सड़के

Spread the love

बस्ती।विकास की तालाश में बीत गये 28साल कप्तानगंज टिनिच मार्ग व कप्तानगंज टिनिच मार्ग तेनुईचेत सिंह से कुर्दा गौर तक जाने वाली सड़क और मुख्य मार्ग बन गये है तालाब गढ्ढा मुक्त भी नहीं कराया गया सड़क हर दिन चोटिल होते हैं राहगीर सड़क की पटरी पर चलता है गिट्टी मोरंग बालू का व्यवसाय शेष पटरी है अवैध अतिक्रमण सरकार के विकास का वादा और विकास हवा हवाई साबित हो रहे हैं सड़क के किनारे नाली नाला का पुलिया का कहीं पता नहीं।

स्थानीय निवासी राम बदल चौधरी, सोमदेव मिश्र लालजी विश्वकर्मा दुर्गेश शर्मा अनिल पाल पंकज गुप्ता रामू गुप्ता पप्पू उपाध्याय सुरेश सिंह राजबहादुर सिंह सजाने यादव आदि ने कहा कि 2022मे करेंगे चुनाव का बहिष्कार विधायक व विधायक प्रतिनिधि इसी रास्ते से शीशा बंद कर निकल जाते हैं नहीं दिखता है सड़क का गढ्ढा।अगनियापुर तेनुई पिकौरा तेनुआ लबडापुर हरदी दुबौला आदि कस्बे सहित पांच किमी तक सड़क नहीं तालाब से होकर गुजरते हैं राहगीर तेनुई मंदिर चौराहे से जिला मुख्यालय 14किमी व कप्तानगंज14किमी पर है दोनों जगह की दूरी तय करने पर लगते हैं घंटों से ऊपर समय जनता का कष्ट नहीं दिख रहा है फोटो वाले झोले से बेहतर है सड़क का विकास गांव गली का विकास।श्री राजपूत करणी सेना बस्ती के महासचिव राजन सिंह ने कहा कि चुनाव में जनता देगी जवाब।


Spread the love

Related posts

Leave a Comment