प्रधानाध्यापक की मनमानी बीच रास्ते मे किया वृक्षारोपण

Spread the love

बस्ती।उत्तर प्रदेश में कई जनपदों में अजीबोगरीब मामले सामने देखने को मिलते रहते हैं उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में भी एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है प्रधानाध्यापक की मनमानी का अजीबोगरीब मामला सामने वर्कर आया है प्रधानाध्यापक महोदय ने विद्यालय की जमीन को छोड़कर बीच सड़क में ही वृक्षारोपण करा रहे हैं और वृक्षारोपण बीच सड़क में ही किया गया है सवाल यह है कि जब विद्यालय की जमीन मौजूद है तो वृक्षारोपण क्यों सड़क की जमीन पर किया गया है।इससे प्रधानाध्यापक की मनमानी का सबसे बड़ा कारनामा है सामने है औऱ शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रधानाध्यापक मनमानी का इस कारनामे पर शिक्षा विभाग आंख बंद करके सो रहा है,रास्ते की जमीन पर वृक्षारोपण करने से यह प्रतीक हो रहा है प्रधानाध्यापक की मंशा रास्ते को बाधित करना है जिसे आवागमन बाधित हो जाये,सबसे बड़ा सवाल यह कि रास्ता बाधित होने पर प्रधानाध्यापक को क्या मिल जायेगा आखिर रास्ते को बाधित करने के पीछे क्या कारण है।पूरा मामला बस्ती जनपद के शिक्षा क्षेत्र के सल्टौआ गोपालपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसौना का है जंहा विवेक कुमार प्रधानाध्यापक ने विद्यालय की जमीन खाली होने के बाद भी सड़क के जमीन में वृक्षारोपण कर दिया है,रास्ता बाधित होने की प्रबल संभावना स्पष्ट है।


Spread the love

Related posts

Leave a Comment