साधु-संतों पर अमर्यादित टिप्पणी के मामले में विश्व हिंदू महासंघ ने महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन।

Spread the love

बस्ती।सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया द्वारा टीवी डिबेट पर राष्ट्रसंत अवैद्यनाथ तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ रहा है। महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री महंथ गिरजेश दास व जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व जरिए जिलाधिकारी महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया है।
ज्ञापन में मांग किया गया है कि साधु संतों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के विरुद्ध एफआई आर दर्ज कर कठोर कार्रवाई किया जाये।गुरुवार को बस्ती जनपद में विश्व हिंदू महासंघ ने अनुराग भदौरिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है,विश्व हिंदू महासंघ धर्माचार्य प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री महन्थ गिरजेश दास तथा जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय बस्ती पर पहुंचकर अनुराग भदौरिया पर एफआई आर दर्ज कराने की मांग किया है। कलेक्ट्रेट परिसर में साधु संतों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान का नारा लगाते हुए विश्व हिंदू महासंघ ने जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया है। विजय शंकर शुक्ला जिला महामंत्री अजीत, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष,बाबा जय प्रकाश दास तहसील प्रभारी राजकुमार उर्फ मंटू चौधरी अतुल कुमार सिंह अक्षय कुमार उपाध्याय,संतोष मंगल, रामनरेश सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।


Spread the love

Related posts

Leave a Comment