स्थानांतरण नियमावली जीरो विभाग में पैठ वाला सफाईकर्मी सतीश कुमार हीरो

Spread the love

  • बस्ती।पूरे उत्तर प्रदेश में स्थानांतरण नियमावली के तहत तबादलों का एक्सप्रेस हर विभागों में उत्तर प्रदेश में जून माह के लास्ट सप्ताह तक खूब चला है,सभी विभागों के कर्मचारियों अधिकारियों का तबादला किया गया है। पंचायत विभाग में भी तबादलों का दौर खूब चला,बस्ती जनपद में सचिवों और सफाई कर्मियों को भी स्थानांतरण नियमावली के तहत इधर से उधर किया गया है।मगर एक सफाई कर्मी ऐसा है जहां उसके आगे विभाग भी कुछ नहीं कर पा रहा है, सफाई कर्मी सतीश कुमार की पैठ विभाग में इतना मजबूत है कि वह सांऊघाट ब्लॉक के बनियाजोत में लगभग 8 से 9 वर्षों से एक ही गांव में तैनात है,और हैरान करने वाली बात यह है कि सतीश कि विभाग में लंबी पैठ होने के नाते सतीश उस गांव में सफाई का कार्य और अपना ड्यूटी नहीं करता है,विभाग में पकड़ मजबूत है इसलिए सफाई कर्मी ब्लॉक में पंचायत साहब का ऑफिस का काम काज और अपना ट्रेलर 7 से 8 बर्षों से दिखा रहे हैं,सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या पैठ वालों के लिए स्थानांतरण नियमावली नहीं है, जिसका जितना विभाग में पैठ है वह उतना वर्ष एक ही जगह रहेगा, इसका प्रतीक सांऊघाट में सफाई कर्मचारी सतीश कुमार का ब्लॉक में बर्षो से कामकाज देखना बन रहा है।

इस संबंध में जब सहायक पंचायत अधिकारी नंदलाल से वार्ता किया गया तो उन्होंने बताया कि हम अभी नए आए हैं मुझे इस प्रकरण की जानकारी नहीं है।


Spread the love

Related posts

Leave a Comment