हल्की बारिश से किसानों के खिले चेहरे

Spread the love

बस्ती।इस साल किसानों के लिए बारिश ना होने से संकट का दौर अभी तक बना हुआ है मानसून के साथ बारिश की शुरुआत से किसानों के चेहरे खिलने शुरू हो गए हैं,इस साल बारिश ना होने से किसान काफी निराश और चिंतित था मानसून के साथ बारिश की शुरुआत किसानों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है,जैसे ही बारिश शुरू हुई किसानों के चेहरों पर रौनक छा गई है,किसान प्रार्थना कर रहे हैं कि भगवान वर्षा के लिए।हल्की बारिश शुरू होने पर किसानों में आज उम्मीद जग गई है कि बारिश होगा और हम सब अपने फसलों को अच्छे से कर सकेंगे।इस साल मुम्बई गुजरात अहमदाबाद आदि कई शहरों में जबरदस्त बारिश हुआ है लोगों का घर से निकलना तक मुश्किल हो चुका है कई दिनों तक लोग अपने मकानों में रहे,लेकिन उत्तर प्रदेश में बारिश न होने पर सूखा घोषित होने के कगार पर है।


Spread the love

Related posts

Leave a Comment