दीपोत्सव के उपरान्त सांसद ने कार्यकर्ताओं के साथ झाड़ू उठाकर ग्राउण्ड को स्वच्छ किया

Spread the love

बस्ती।सांसद खेल महाकुम्भ के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित भव्य दीपोत्सव के अगले दिन बुधवार को खुद सांसद हरीश द्विवेदी सहित पदाधिकारियो ने ग्राउण्ड की सफाई के लिए व्यापक अभियान शुरू किया। ‘स्टेडियम और आसपास के स्थानों की सफाई के काम में सैकड़ों लोगों को लगाया गया।
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहां “यहां 5100 दीये रात बारह बजे तक जलते रहे। सुबह हम सभी ने मिलकर सफाई की प्रक्रिया शुरू की और पूरे ग्राउण्ड को पहले जैसा स्वच्छ बना दिया।इसकी तैयारी में सफाई, रंगाई-पुताई व मरम्मत सबसे अहम है। सबसे अधिक आवश्यक कोविड से बचाव के निर्देश व कोरोना संमक्रण से बचाव होना है। इस विशेष परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक स्तर पर बड़ी व्यवस्था की गई है। मुख्य कार्यक्रम स्थल केडीसी ग्राउण्ड एवं जीआईसी ग्राउंड पूरी तरह से संक्रमण फ्री बनाने की योजना कमेटी तैयार कर रहा है। कार्यक्रम स्थलों को सैनिटाइज भी करवाया जायेगा।पवन कसौधन, यशकांत सिंह, प्रमोद पाण्डेय, गिल्लम चौधरी, अमृत कुमार वर्मा, नितेश शर्मा, आकाश शुक्ला, प्रत्युष विक्रम सिंह, वैभव पाण्डेय, आशीष शुक्ला, परिपूर्णा नन्द पाण्डेय, सतेन्द्र सिंह भोलू, सुभाष श्रीवास्तव, प्रफ्फुल श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव, दुष्यन्त विक्रम सिंह, अभय शंकर शुक्ला, सचिन सिंह, सरोज मिश्र, सलमान खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।मीडिया प्रभारी अमृत कुमार वर्मा ने बताया कि सांसद खेल महाकुंभ में जिस खिलाड़ी का पंजीकरण हो गया है वह खिलाड़ी अपने टीम व किट के साथ 7 नवंबर सुबह 9 बजे बस्ती स्टेडियम में रिहल्सल मैच खेलने आएंगे। जिसमे शतरंज, वालीबाल, कबड्ड़ी, खो-खो, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, फुटबॉल , टेबल टेनिस, ताइक्वाइडो, बैडमिन्टन, दौड़ 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर 800 मीटर, 1500 मीटर 3000 मीटर , गोला फेक, चक्का फेक,लांग जम्प,हाई जम्प शामिल है।


Spread the love

Related posts

Leave a Comment