रामराज्य रथ यात्रा का शुभारंभ,जगह-जगह भव्य स्वागत

Spread the love

अयोध्या।रामराज्य रथ यात्रा का शुभारंभ 4 अक्टूबर 2022 से 03 दिसंबर 2022 विजयादशमी से गीता जयंती तक शुभारंभ किया गया है। रामराज्य रथ यात्रा अयोध्या से शुरू होकर भारत और नेपाल को जोड़कर 27 राज्य और 60 दिनों में 15000 किलोमीटर यात्रा को तय करेगा। श्री शक्ति शांतानंद महर्षि राम दास आश्रम बेंगलुरु के नेतृत्व में तथा राम जन्म भूमि के राजेंद्र पंकज जी के सहयोग के साथ भगवान श्री राम की दिग्विजय यात्रा रामराज्य रथ यात्रा प्रारंभ किया गया है।रथ यात्रा के दौरान रथ का स्वागत उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद की सीमा में सिद्धार्थनगर जनपद के भारत भारी के शंकर जी मंदिर के महंथ बाबा गिरजेश दास जी महाराज के द्वारा जगह-जगह रथ का स्वागत किया है,बस्ती के बड़ेवन पर बाबा बाबा महंथ गिरजेश दास के नेतृत्व में रथ का जोरदार स्वागत दिनांक 5 अक्टूबर दिन बुधवार को समय दिन में लगभग दस बजे किया गया।बड़े बन चौराहे पर श्रीराम के नारे के साथ रथ का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन हुआ।स्वागत कार्यक्रम में दिनेश सिंह, नरेन्द्र बहादुर सिंह,रितिक त्रिपाठी,मनीष सिंह,प्रदीप कुमार,शम्भू मौर्य, एडोकेट,सूर्यभान पाल,अनिरुद्ध सिंह,आशुतोष सिंह,अमर बहादुर सिंह,रोशन,राम सूरत,आदि कई लोग मौजूद रहे।


Spread the love

Related posts

Leave a Comment