जिला कारागार में 112 बंदियों को नेत्र जांच कर निःशुल्क दिए गए चश्मे।

Spread the love

बस्ती।आजादी के 75वे वर्ष में पूरे वर्ष आयोजित कार्यक्रमो की श्रृंखला में 25/05/2022 को जिला कारागार बस्ती में जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के द्वारा नेत्र रोग से पीड़ित 112 बंदियों को नजर के चश्मे निःशुल्क प्रदान किये गए।सायंकाल 6 बजे अतिथिगण के आगमन पर सर्व प्रथम माल्यार्पण कर जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पाण्डेय द्वारा उनका स्वागत किया गया।बंदी अलीम,प्रमोद आदि द्वारा स्वागत गीत एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।डॉ आकांक्षा गुप्ता के सहयोग से डॉ मनीष कुमार नेत्र परीक्षण अधिकारी द्वारा कारागार में निरूद्ध बंदियों का नेत्र परीक्षण कर चश्मे बनवाये गए।

इस अवसर पर अनुदेशक आलोक शुक्ला द्वारा रद्दी से समृद्धि योजना के अंतर्गत पुराने अखबार से मूर्ति बनाने के कार्य में प्रशिक्षित 23 महिला बंदियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बंदियों को रिहाई के पश्चात अपराध से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बंदियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनने की आवश्यकता पर बल देते हुए बंदियों की समस्याओं के त्वरित निदान करने का आश्वासन दिया।जेल अधीक्षक डी के पांडेय ने जेल में संचालित साक्षरता, योग,खेल कूद,पुस्तकालय एवं अन्य कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।कारापाल एस सी त्रिपाठी द्वारा अतिथियो को महिला बंदियों द्वारा निर्मित लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों तथा पौधे भेट किये गए।कार्यक्रम के दौरान उपकारापाल सुनिल सिंह द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया तथा स्वचरित कविता संग्रह “चाँदनी सी बिछी रेत” अतिथियों को भेंट की गयी। कार्यक्रम के दौरान डॉ संतोष,उपकरापाल बाबूराम यादव,फार्मासिस्ट दिवाकर धर द्विवेदी, चंद्रकांत वर्मा आदि उपस्थित रहे।


Spread the love

Related posts

Leave a Comment