भारत भारी जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त, गड्ढों में तब्दील हुआ सड़क

Spread the love

  1. रिपोर्ट-;
    ब्यूरो चीफ
    दीनानाथ यादव

सिद्धार्थनगर।सिद्धार्थनगर के तहसील क्षेत्र डुमरियागंज के अंतर्गत नवीन नगर पंचायत भारत भारी का हाल सड़कों के मामले में सबसे जर्जर स्थिति में दिखाई पड़ रहा है यहां सड़कों का वह हाल है कि जैसे कि सड़क नहीं आप गड्ढे में सफर कर रहे हैं,मोतीगंज चौराहे से भारत भारी शिव मंदिर पर जाने वाले मार्ग पर सड़क जगह जगह ग्रस्त होकर गड्ढे में पूरी तरह तब्दील हो चुका है भारत भारी जाने के लिए आम नागरिकों तथा गांव के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि सड़क अब सड़क नहीं गड्ढा बन चुका है पैदल आने-जाने में तथा वाहन से भी लोगों को परेशानी का सामना आए दिन करना पड़ रहा है सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे सरकार की विकास की पोल खोलते नजर आ रहे हैं ना तो उस पर क्षेत्रीय नेता ना ही अधिकारी की नजर पड़ रही हैं उत्तर प्रदेश सरकार के गड्ढा मुक्त सड़कों के दावे को या मार्ग चिढ़ाता हुआ दिखाई दे रहा है क्षेत्र के लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द तीर्थ स्थल भारत भारी जाने वाले मार्ग तथा कई गांव से जोड़ने वाले सड़क को गड्ढा मुक्त कराते हुए सड़क का मरम्मत या निर्माण कराया जाए।दिलचस्प बात तो अब यह होगी कि जनता की मांग को सरकार या नेता कितना गंभीरता से लेकर इस सड़क को जल्द से जल्द मरम्मत या बनवा कर जनता की बात को पूरा करेंगे यह उनकी सक्रियता पर निर्भर करेगा।
विकास के बहती गंगा में पानी हुआ है ठहरा अब देखा जाएगा कब होगा इस सड़क पर कायाकल्प का सवेरा।


Spread the love

Related posts

Leave a Comment